Friday, April 19, 2013

दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्ची



यह हैं 18 महीने की रूना बेगम। त्रिपुरा के दिहाड़ी मजदूर अब्दुल रहमान(26) की बेटी। रूना एक दुर्लभ बीमारी की शिकार हैं और इन्हें इलाज के लिए गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। रूना का सिर सूज कर अपने सामान्य आकार से दोगुना हो गया है। क्लिक कर जानिए क्या हुआ है रूना को...


फोर्टिस मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने कहा है कि बीमारी के बारे में कुछ तभी कहा जा सकता है जब इसका पता चलेगा कि वह हाइड्रोसेफेलस की चपेट में कैसे आईं। हाइड्रोसेफेलस दिमाग के सेरेब्रोस्पाइनल लिक्विड के जमा होने से पैदा होने वाली एक ऐसी स्थिति है जिसमें सिर सूज जाता है। तस्वीर में अपनी मां के साथ रूना...

रूना हाइड्रोसेफेलस से पीड़ित हैं और उनका सिर सूज गया है। सिर की परिधि 36 इंच हो गई है। रूना का परिवार बहुत गरीब है और इलाज का खर्च उठाने में असमर्थ है...


फोर्टिस मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट के रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर दिलप्रीत बराड़ का कहना है कि हाइड्रोसेफेलस सेरेब्रोस्पाइनल नामक लिक्विड के जरूरत से ज्यादा प्रॉडक्शन, उसकी निकासी के रुकने या दोनों के चलते होती है। इस मामले में किसी रिजल्ट पर पहुंचने से पहले हमें ढेर सारे टेस्ट करने होंगे...


फोर्टिस के डॉक्टर बराड़ के मुताबिक, रूना के कुछ टेस्ट पहले ही किए जा चुके हैं। लेकिन बीमारी की जड़ तक पहुंचने के लिए और टेस्ट करने होंगे...


रूना के माता-पिता इतने गरीब हैं कि दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से ही नसीब हो पाती है ऊपर से बीमारी ऐसी कि देख कर किसी का भी कलेजा दहल जाए...
(साभार)