Sunday, March 2, 2014

सनी ने ऑटोरिक्शा पर किया ‘रागिनी MMS-2’ का प्रमोशन


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 1 मार्च को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रागिनी MMS-2’ का प्रमोशन किया। सनी यहां एकदम हटके अंदाज में अपनी फिल्म को प्रमोट करती हुई दिखीं। उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऑटोवालों का सहारा लिया।

दरअसल, सनी ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मुंबई के करीब 5000 ऑटो पर पोस्टर लगवाए हैं। ये पोस्टर दो तरह के है। एक पोस्टर पर लिखा है - ‘दो में ज्यादा मजा है’, जबकि दूसरे में लिखा है- ‘रागिनी का नया MMS देखा क्या’। सनी ने पोस्टर को खुद ऑटोरिक्शा पर लगाया, उसके बाद ऑटो को हरी झंडी दी। सनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऑटो में भी बैठीं। उन्होंने यहां कई पोज भी दिए।

हालांकि, प्रमोशन के दौरान सनी को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में पुलिस की देख-रेख में उन्होंने अच्छी तरह से अपनी फिल्म के प्रमोशन के काम को पूरा किया।

सनी लियोनी की ‘रागिनी MMS-2’ 2011 में आई हॉरर फिल्म ‘रागिनी MMS’ का सीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं, जबकि शोभा और एकता कपूर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ‘रागिनी MMS-2’ के हाल ही में दो गाने ‘बेबी डॉल’ और ‘चार बोतल वोदका’ रिलीज हुए हैं, जिन्हें इन दिनों यू-ट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है। सनी की यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी।


रागिनी MMS-2’ को प्रमोट करती सनी लियोनी








(साभार)
http://bollywood.bhaskar.com/article-hf/ENT-BOL-sunny-leone-promote-ragani-mms-2-4537617-PHO.html