Wednesday, January 23, 2013

घर बैठे आमदनी का आसान जरिया


अगर आप भी अपने पीसी या लैपटॉप के सामने बैठकर और इंटरनेट से जुड़कर कुछ बेहतर कमाना चाहते हैं। साथ ही ऑफिस जाने और बॉस के टेंशन से भी बचने की इच्छा है तो ऑनलाइन आमदनी के बारे में सोचना शुरू कर दें। बाकी बातें हम आपको बता रहे हैं।

वैसे तो आजकल ऑनलाइन अर्निंग के विज्ञापनों की भरमार रहती है। पर इनमें सभी पर यकीन नहीं किया जा सकता है। कुछ चीजें ध्यान में रखकर इस काम को आप शुरू कर सकते हैं। इसके लिए न तो आपको कोई ऑफिस स्पेस किराए पर लेने की जरूरत है और न ही आपका कोई बॉस होगा। बस ध्यान रखनी होगी डेट लाइन और ऐक्यूरेसी की। अब सोचने वाली बात यह है कि इस तरह का विकल्प अगर आपके पास आ जाए तो कौन इसे अपनाना नहीं चाहेगा। पर इसके लिए कुछ छोटी लेकिन अहम बातों पर गौर करने की जरूरत है।

बीते सालों के रिसेशन ने जहां तमाम यूरोप और अमेरिका के विकसित राष्ट्रों को छुआ, वहीं भारत ने उस दौरान भी अपना ग्रोथ रेट बरकरार रखा। वजह रही भारतीय बाजार का बड़ा होना। जिसमें कंज्यूमर की संख्या अथाह है। भारत की दूसरी खासियत है यहां का लेबर कॉस्ट कम होना। इसलिए इन्वेस्टमेंट के बाद यहां पर प्रॉफिट ही प्रॉफिट है। यही वजह है कि हर साल यहां मल्टिनैशनल कंपनियों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जो कंपनियां यहां नहीं आ पाती, वे इंडिया से आउटसोर्सिंग करती हैं। आपके ऑनलाइन अर्निंग की शुरुआत यहीं से होती है। यानी घर बैठे कमाई।

अहम बातें
1. आपका सबसे पहला काम सबसे पहले उन वेबसाइट्स की लिस्ट बनाना है, जहां आप फ्रीलांसिंग करना चाहते हैं। आज इंटरनेट पर ऐसे अनेकों साइट्स उपलब्ध हैं। इसके बाद ये वेबसाइट्स किस तरह का फ्रीलांस वर्क कराते हैं, यह भी जानकारी जुटाएं।

2. इसके बाद बारी आती है पेमेंट की। वेबसाइट्स की पेमेंट के लिए शर्तें क्या हैं। यह जानना आपके लिए जरूरी है। क्योंकि काम के साथ आमदनी के बारे में जानना भी जरूरी है।

3. आप इस बात को अवश्य स्पष्ट कर लें कि वेबसाइट किस मोड से आपको पेमेंट देगी। ज्यादातर फंड ट्रांसफर के द्वारा ही पेमेंट देते हैं।

4. आप खुद को जिस तरह के काम में सहज महसूस करते हैं, उसे ही स्वीकार करें। मान लें कि आप एक अच्छे ट्रांसलेटर हैं, तो आप ट्रांसलेशन का काम ही पकड़ें।

5. वेबसाइट पर काम शुरू करते समय चार-पांच वेबसाइट्स से जुड़ने की कोशिश करें। इससे आपको ऑफर किए जाने वाले पैसे के बारे में भी जानकारी मिलती रहेगी कि कौन अधिक दे रहा है और कौन कम।

आपके पास क्या हो?
सबसे पहले जरूरी है आपके पास कंप्यूटर, टाइपिंग और इंटरनेट की बेसिक जानकारी। वैसे इस तरह के काम के लिए किसी बड़ी डिग्री की आवश्यकता नहीं है। साथ ही आपके पास अपना कंप्यूटर या लैटटॉप भी होना चाहिए। आज इंटरनेट कनेक्शन कॉमन हो गया है। नहीं है, तो साइबर कैफे से भी काम कर सकते हैं। अगर किसी सॉफ्टवेयर की जरूरत होगी तो वह आपको जॉब प्रवॉइडर देगा।

ऐक्यूरेसी से ही होगी आमदनी
काम देते समय हर कंपनी आपके सामने कुछ शर्तें रखती हैं। सुनने में भले ही ये शर्तें आसान लगती हों पर अमल करना कठिन होता है। सामान्यतया दो फीसदी गलती होने तक आपके पैसे नहीं काटे जाते। यानी आपको 98 फीसदी काम सही करके देना होता है। इससे कम ऐक्यूरेसी होने से आपके पैसे कटने लगते हैं। 90 फीसदी से कम एक्यूरेसी होने से कई कंपनियां मैटर ही स्वीकार नहीं करती। वैसे कुछ कंपनी आपको 100 फीसदी एक्यूरेसी देने के लिए कह सकती है। दूसरी बात डेट लाइन की। कंपनी ने आपको अगर 15 दिनों का टाइम लिमिट दिया है तो काम पूरा करके इन्हीं 15 दिनों में सबमिट करना होगा। यदि आप दिए गए समय में पूरा काम करके नहीं देते हैं तो आपका काम ही स्वीकार नहीं किया जाएगा। पैसे मिलने की बात तो दूर है।

आपको देशों से भी काम मिल सकता है। मसलन, पीडीएफ फाइलों में यूरोप, अमेरिका, इंग्लैंड आदि शहरों के लाइब्रेरी की किताबों का काम होता है। यह पूरा काम इंग्लिश में होता है। इसमें गणित, साइंस, अंग्रेजी और उपन्यास की पुस्तकें होती हैं। ऐसे में आपकी अंग्रेजी भी अच्छी होनी चाहिए। अमूमन जो कंपनी आपसे काम करवाती है वह आपके साथ स्टैंप पेपर पर ऐग्रिमेंट करती है। ऐसे में अगर आपको कंपनी की सभी शर्तें मंजूर हैं तो फटाफट रजिस्ट्रेशन करवा लें।

कुछ अहम ऑनलाइन अर्निंग साइट्स
http://www.freelancer.com/
http://www.infolinks.com/
http://www.vibrantmedia.com/

(साभार)

गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks


आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया लगातार बढ़ती जा रही है। इस विशाल दुनिया में अब लगभग हर कोई किसी ने किसी तरीके से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग कारणों के लिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो, चैटिंग के लिए हो या फिर गूगल सर्च के लिए। इन सबके बीच गूगल को लेकर अब भी ऐसी कई ट्रिक हैं जो इंटरनेट का चसका लग चुके लोगों द्वारा दिन भर में कई घंटे गूगल का इस्तेमाल करनके के बाद भी यूजर्स को नहीं पता है।


दिलचस्प है कि इंटरनेट के दौर में गूगल सर्च करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। दिन-ब-दिन इस संख्या में लगातार इजाफा ही हो रहा है। आज के दौर में गूगल सर्च को ई-प्लेटफॉर्म पर ज्ञान के सागर तक पहुंचने का जरिया माना जाता है। हालांकि, ज्ञान के जरिए के साथ-साथ गूगल सर्च की कई ट्रिक आपको कूल और फन करने का मौका देता है। 

पेश है गूगल सर्च के प्लेटफार्म पर यूजर्स के लिए 10 कूल ट्रिक के तरीके, जिन्हें यहां समझकर आप खुद करके देखें-

नोट- ट्रिक से जुड़े सभी कीवर्ड गूगल सर्च बॉक्स में केवल अंग्रेजी में ही लिखें। हिंदी में लिखने पर ट्रिक काम नहीं करेगी।







PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks


गूगल ग्रेविटी गूगल ग्रेविटी के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल ग्रेविटी लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप गूगल पर ग्रेविटी इफेक्ट का मजा लीजिए। इसमें गूगल होमपेज के कंटेट ऊपर-नीचे होते दिखेंगे।

PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

इपिक गूगल इपिक गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में इपिक गूगल लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप इपिक गूगल का मजा ले सकेंगे। इसमें होमपेज पर दिखने वाली हर चीज अपने आप बड़ी होती जाएगी।


PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

गूगल हैकर गूगल हैकर के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल हैकर लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आपको गूगल होमपेज हैक हुआ लगेगा।


PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

एनोइंग गूगल एनोइंग गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में एनोइंग गूगल लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप एनोइंग गूगल ट्रिक का मजा ले सकेंगे।


PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में सर्च लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल का मजा ले सकेंगे।



PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks


लोनलियस्ट नंबर लोनलियस्ट नंबर के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में लोनलियस्ट नंबर लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बटन दबाते ही आप उस नंबर के बारे में जान पाएंगे जो गूगल की नजर में लोनलियस्ट नंबर है।



PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

मीनिंग ऑफ रिकर्सन मीनिंग ऑफ रिकर्सन के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में रिकर्सन लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप मीनिंग ऑफ रिकर्सन का मजा ले सकेंगे।


PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks

गूगल लोको गूगल लोको के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल लोको लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप गूगल लोको का मजा ले सकेंगे।


PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks


नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न ट्रिक का मजा ले सकेंगे।



PICS: गूगल का हर रोज करते हैं इस्तेमाल, क्या पता है ये Tricks


चक नॉरिस सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में फाइंङ चक नॉरिस लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप चक नॉरिस ट्रिक का मजा ले सकेंगे। नोट- ट्रिक से जुड़े सभी कीवर्ड गूगल सर्च बॉक्स में केवल अंग्रेजी में ही लिखें। हिंदी में लिखने पर ट्रिक काम नहीं करेगी।

(साभार)


6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी

असंयमित खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों के कारण या अन्य गलत आदतों से कई बार पुरुषों को दुर्बलता या कमजोरी की परेशानी होने लगती है।क्या आप दुर्बलता या कमजोरी से परेशान हैं?आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं है।सारी दवाओं और तेल का उपयोग करने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है तो चिंता न करें पुरुषों की इस कमजोरी और परेशानी को दूर करने के लिए आयुर्वेद में कई उपाय बताए गए हैं। उनमें से 6 उपाय इस प्रकार हैं-

PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


 - आंवला विटामिन सी का जबरदस्त भंडार है। साथ ही कई पौष्टिक तत्वों से लबालब भी है।अकेले आंवले में जितना विटामिन सी होता है दूसरे किसी फल में अब तक नहीं पाया गया है।एक सौ ग्राम ताजे हरे आंवले में आठ सौ मिलीग्राम विटामिन सी होता है। जिन लोगों को अत्यधिक स्वप्नदोष होने की समस्या है वे प्रतिदिन आंवले का मुरब्बा खाएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- केला पुरुष की शक्ति बढ़ाने वाला फल है।केला खाने से पुरूषों में स्पर्म की मात्रा बढ़ जाती है, जो उनके अंदर सेक्स पावर को भी बढ़ाता है। साथ ही केले खाने से स्त्रियों को मासिक धर्म के समय परेशानी का कम सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन केले खाएं एवं संभव हो तो केले खाने के बाद दूध भी पीएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


-अनार खाने से शरीर में शक्ति और विशेष प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसके पेड़ों की पत्तियों व छाल का उपयोग भी औषधि के रूप में किया जाता है।सदियों से माना जा रहा है कि यह फल सैकड़ों बीमारियों में फायदा पहुंचाता है। अनार हृदय रोगों, तनाव और यौन जीवन के लिए बेहतर माना जाता है। कमजोरी या स्वप्नदोष की समस्या हो तो अनार के छिलको सूखा लें और पीस लें। इसके बाद प्रतिदिन सुबह और शाम एक चम्मच इस चूर्ण को खाएं।



PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- आंवले के चूर्ण में मिश्री पीसकर मिलाएं। इसके बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले करीब एक चम्मचइस मिश्रित चूर्ण का सेवन करें। इसके बाद थोड़ा सा पानी पीएं।



PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


-आंवला बेहद गुणकारी है। इसलिए इसे हर मर्ज की दवा भी कहा जाता है। आंवला पाचन तंत्र से लेकर स्मरण शक्ति   तक को दुरुस्त करता है। नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से बुढ़ापा भी दूर रहता है। कमजोरी की समस्या में  आंवला बहुत फायदेमंद होता है। अत: प्रतिदिन रात्रि में गिलास में थोड़ा सा हुआ सुखा आंवले का चूर्ण लें और उसमें पानी भर दें। सुबह उठने के बाद इस पानी में हल्दी मिलाएं एवं छानकर पीएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- लहसुन में एलियम नामक एंटीबायोटिक होता है जो बहुत से रोगों के बचाव में लाभप्रद है। नियमित लहसुन खाने से ब्लडप्रेशर कम या ज्यादा होने की बीमारी नहीं होती। गैस्टिक ट्रबल और एसिडिटी की शिकायत में इसका प्रयोग बहुत ही लाभदायक होता है।कमजोरी की समस्या में पुरुषों को रोजाना रात को लहसुन की दो कलियां रात को सोने से पहले निगल कर थोड़ा पानी पी लेना चाहिए।

(साभार)