Thursday, November 1, 2012

टॉप 5 ब्लॉगिंग वेबसाइट्स


टॉप 5 ब्लॉगिंग वेबसाइट्स

अगर आप अपने विचारों, रचनाओं या टैलंट के प्रदर्शन के लिए ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो महज दस मिनट के भीतर अपना ब्लॉग बना सकते हैं। ऐसे ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म्स की कमी नहीं है जो आम यूजर को आसानी से नया ब्लॉग बनाने और उसे मेंटेन करने की सुविधा देते हैं। ब्लॉग के लिए न डोमेन नेम दर्ज कराने की जरूरत है और न इंटरनेट पर वेब होस्टिंग स्पेस लेने की।

blogger.com 
सबसे लोकप्रिय ब्लॉग प्लैटफॉर्मों में से एक ब्लॉगर भारतीय ब्लॉगरों के लिए रोजमर्रा की बात बन चुका है। अगर आप गूगल की किसी सेवा का इस्तेमाल करते हैं तो अपने उसी लॉग-इन नेम और पासवर्ड से ब्लॉगर पर भी लॉग-ऑन कर सकते हैं। यहां एक से ज्यादा ब्लॉग बनाने, सामूहिक ब्लॉग चलाने, आरएसएस फीड्स देखने-पढ़ने, हिंदी में टाइप करने जैसी सुविधाएं हैं। डैशबोर्ड के जरिए ब्लॉग ऐडमिनिस्ट्रेशन भी आसान हो जाता है। ब्लॉगर के ब्लॉग गूगल सर्च इंजनों में बेहतर रेटिंग पाते हैं इसलिए उनकी विजिबिलिटी ज्यादा है।

wordpress.com 
वर्डप्रेस ब्लॉगर की ही तरह ब्लॉगों के संचालन का बेहतरीन प्लैटफॉर्म उपलब्ध कराता है, लेकिन ब्लॉगर के उलट, वह आपके ब्लॉग में नई सुविधाएं जोड़ने और उसे ज्यादा प्रफेशनल लुक देने का मौका भी देता है। ब्लॉगर पर उपलब्ध ब्लॉग डिजाइन बिल्कुल सादा है, जबकि वर्डप्रेस पर उनकी ज्यादा बड़ी वैरायटी है जो सुंदर और शालीन भी दिखते हैं। इसमें ब्लॉग शुरू करना ब्लॉगर जितना आसान नहीं है लेकिन एक बार ब्लॉग बन जाए तो वहां उपलब्ध हजारों प्लग-इंस, थीम्स और विजेट्स की मदद से उसे इंप्रेसिव बनाया जा सकता है।

myspace.com 
पश्चिमी देशों के युवाओं के बीच लोकप्रिय इस वेबसाइट को ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग के मामले में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यहां अपने विचार रखने के साथ-साथ दोस्तों के साथ गपशप भी मुमकिन है और पसंदीदा संगीत, विडियो, गेम्स और दिलचस्प लेखों को पोस्ट करने और दूसरों के साथ शेयर करने का मजा भी लिया जा सकता है। माईस्पेस आपको अपनी ऑनलाइन आइडेंटिटी तैयार करने का मौका देता है।

LiveJournal.com 
ऊपर दिए गए सभी प्लैटफॉर्म्स की तरह लाइवजर्नल भी पूरी तरह फ्री है। यहां ब्लॉगर जैसे फीचर्स तो हैं ही (जैसे सामूहिक ब्लॉग, कॉमेंट्स आदि), कुछ इनोवेटिव सुविधाएं भी हैं, जैसे पोल, कैलेंडर, ऑनलाइन कम्युनिटी और फेसबुक जैसे सोशल नेटवर्किंग फीचर्स। यह ओपन सोर्स पर आधारित है।

MovableType.com 
कुछ हद तक वर्डप्रेस जैसा महसूस होने वाला मूवेबल टाइप दो तरह से ब्लॉग होस्टिंग की सुविधा देता है -फ्री सेल्फ होस्टिंग पैकेज (MovableType.org) और ऑनलाइन ब्लॉग होस्टिंग सर्विस (MovableType.com) पहला ऑप्शन उन लोगों के लिए है जो निजी वेबसाइट पर मूवेबल टाइप का कोड इस्तेमाल कर ब्लॉग चलाना चाहते हैं। दूसरा उनके लिए जो ब्लॉगर या वर्डप्रेस की ही तरह मूवेबल टाइप द्वारा इंटरनेट पर उपलब्ध कराए गए फ्री वेब स्पेस पर ब्लॉग बनाना चाहते हैं। एक से ज्यादा ब्लॉग बनाने, फाइलों को मैनेज करने, यूजर्स के अलग-अलग रोल तय करने जैसी सुविधाएं इसे अलग पहचान देती हैं।
(साभार)

No comments:

Post a Comment