हॉलीवुड की मशहूर पॉप स्टार्स रिहाना, रिटा ओरा और किम कार्दिशियन इन दिनों इवेंट्स में बिजी नजर आ रही हैं। वैसे तो तीनों अपने काम में मशरूफ हैं, लेकिन अपने स्टाइल को लेकर काफी चूजी रहती हैं। इनके स्टाइल को फैन्स फॉलो करते हैं। हाल ही में वे लॉस एंजिलिस में अपने खास अदा में नजर आईं। पॉप सनसनी रिहाना व्हाइट टॉप और ट्रांसपेरेंट स्कर्ट में अपनी अदाएं दिखाती दिखीं। साथ ही लॉन्ग हेयर कट उन पर काफी जंच रहा था। वहीं, दूसरे और रिटा ओरा ने अपने एल्बम की रिकॉर्डिग शुरू की। रिकॉर्डिग में जाते वक्त रिटा बेहद ही खास अंदाज में क्लिक हुईं। रिटा डेनिम शॉर्ट्स पहने थीं। साथ ही सिर पर फेदर लगाए रिटा बेहद ही कूल लुक में नजर आईं। लॉन्ग ज्वैलरी और ब्लेक गॉगल्स रिटा पर अलग ही लुक दे रहे थे। वहीं, हाल ही में किम कार्दिशियन और उनके ब्वॉयफ्रेंड 'वोग' मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं। 'वोग' मैगजीन के कवर पेज के अनावरण के दौरान किम बेहद ही हॉट लुक में नजर आईं। व्हाइट मैक्सी में किम अपनी दिलकश अदाएं दिखती दिखीं। किम का यह लुक काफी आई कैची था। किम को देखने के लिए किम के फैन्स मौजूद थे। वे किम को देखने के लिए काफी बेताब दिखे। आप क्लिक करें और देखें रिहाना, रिटा ओरा और किम के दिलकश अंदाज।
Sunday, March 23, 2014
Rihanna Rita Ora & Kim Kardashian Cool Look
हॉलीवुड की मशहूर पॉप स्टार्स रिहाना, रिटा ओरा और किम कार्दिशियन इन दिनों इवेंट्स में बिजी नजर आ रही हैं। वैसे तो तीनों अपने काम में मशरूफ हैं, लेकिन अपने स्टाइल को लेकर काफी चूजी रहती हैं। इनके स्टाइल को फैन्स फॉलो करते हैं। हाल ही में वे लॉस एंजिलिस में अपने खास अदा में नजर आईं। पॉप सनसनी रिहाना व्हाइट टॉप और ट्रांसपेरेंट स्कर्ट में अपनी अदाएं दिखाती दिखीं। साथ ही लॉन्ग हेयर कट उन पर काफी जंच रहा था। वहीं, दूसरे और रिटा ओरा ने अपने एल्बम की रिकॉर्डिग शुरू की। रिकॉर्डिग में जाते वक्त रिटा बेहद ही खास अंदाज में क्लिक हुईं। रिटा डेनिम शॉर्ट्स पहने थीं। साथ ही सिर पर फेदर लगाए रिटा बेहद ही कूल लुक में नजर आईं। लॉन्ग ज्वैलरी और ब्लेक गॉगल्स रिटा पर अलग ही लुक दे रहे थे। वहीं, हाल ही में किम कार्दिशियन और उनके ब्वॉयफ्रेंड 'वोग' मैगजीन के कवर पेज पर नजर आए हैं। 'वोग' मैगजीन के कवर पेज के अनावरण के दौरान किम बेहद ही हॉट लुक में नजर आईं। व्हाइट मैक्सी में किम अपनी दिलकश अदाएं दिखती दिखीं। किम का यह लुक काफी आई कैची था। किम को देखने के लिए किम के फैन्स मौजूद थे। वे किम को देखने के लिए काफी बेताब दिखे। आप क्लिक करें और देखें रिहाना, रिटा ओरा और किम के दिलकश अंदाज।
Sunday, March 2, 2014
सनी ने ऑटोरिक्शा पर किया ‘रागिनी MMS-2’ का प्रमोशन
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी ने 1 मार्च को मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रागिनी MMS-2’ का प्रमोशन किया। सनी यहां एकदम हटके अंदाज में अपनी फिल्म को प्रमोट करती हुई दिखीं। उन्होंने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए ऑटोवालों का सहारा लिया।
दरअसल, सनी ने अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए मुंबई के करीब 5000 ऑटो पर पोस्टर लगवाए हैं। ये पोस्टर दो तरह के है। एक पोस्टर पर लिखा है - ‘दो में ज्यादा मजा है’, जबकि दूसरे में लिखा है- ‘रागिनी का नया MMS देखा क्या’। सनी ने पोस्टर को खुद ऑटोरिक्शा पर लगाया, उसके बाद ऑटो को हरी झंडी दी। सनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान ऑटो में भी बैठीं। उन्होंने यहां कई पोज भी दिए।
हालांकि, प्रमोशन के दौरान सनी को कुछ मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा, लेकिन बाद में पुलिस की देख-रेख में उन्होंने अच्छी तरह से अपनी फिल्म के प्रमोशन के काम को पूरा किया।
सनी लियोनी की ‘रागिनी MMS-2’ 2011 में आई हॉरर फिल्म ‘रागिनी MMS’ का सीक्वल है। इस फिल्म के निर्देशक भूषण पटेल हैं, जबकि शोभा और एकता कपूर ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। ‘रागिनी MMS-2’ के हाल ही में दो गाने ‘बेबी डॉल’ और ‘चार बोतल वोदका’ रिलीज हुए हैं, जिन्हें इन दिनों यू-ट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है। सनी की यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी।
‘रागिनी MMS-2’ को प्रमोट करती सनी लियोनी
(साभार)
http://bollywood.bhaskar.com/article-hf/ENT-BOL-sunny-leone-promote-ragani-mms-2-4537617-PHO.html
Subscribe to:
Posts (Atom)