Thursday, November 1, 2012

बायोडेटा बनाने वाली टॉप-5 वेबसाइट


बायोडेटा बनाने वाली टॉप-5 वेबसाइट

एक अच्छे बायोडेटा की चाह किसे नहीं होती! ज्यादातर लोग इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे वर्ड प्रोसेसर से आगे नहीं बढ़ पाते, जहां अपनी सूचनाओं को एक-एक कर डालना इस बात की गारंटी नहीं देता कि बायोडेटा देखने वाले उसे देखकर प्रभावित होंगे, लेकिन उनमें कुछ ऐसे होते हैं जो अलग छाप छोड़ते हैं। कभी डिजाइन के कारण तो कभी अच्छी प्रजेन्टेशन के कारण। आप भी एक दमदार बायोडेटा बनाना चाहते हैं तो इन वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं। ये सब फ्री सर्विस देती हैं : 

1- ceevee.com
सीवी डॉट कॉम का इस्तेमाल करने के लिए आप चाहें तो नया अकाउंट बना सकते हैं या फिर अपने फेसबुक अकाउंट से लॉग-इन कर सकते हैं। इसके my ceevee सेक्शन में जाकर रेज्युमे बनाना आसान है। बस ऑनलाइन फॉर्म में शिक्षा, रोजगार, अनुभव, दिलचस्पी वगैरह के बारे में जरूरी सूचनाएं डालते जाइए और अपना ताजातरीन फोटो अपलोड कर दीजिए। देखते ही देखते एक आकर्षक बायोडेटा तैयार हो जाएगा। आप इसे पीडीएफ फॉर्मैट में भी डाउनलोड कर सकते हैं।

2- jobspice.com

जॉब स्पाइस डॉट कॉम पर बिना रजिस्ट्रेशन बायोडेटा तैयार किया जा सकता है। दस अलग-अलग स्टाइल और डिजाइनों के बायोडेटा टेम्प्लेट में से अपनी पसंद का टेम्प्लेट चुनने के बाद आसान चरणों में आप अपना रेज्युमे तैयार कर सकेंगे। हर रेज्युमे में कुछ सेक्शन होते हैं, जैसे शिक्षा, अनुभव वगैरह। यहां इन्हें अपने बायोडेटा में शामिल करना बहुत आसान है। बायोडेटा तैयार होने के बाद चाहें तो इसे कॉपी करके किसी वर्ड प्रोसेसर में पेस्ट कर फाइल बना लें या फिर पीडीएफ की शक्ल में डाउनलोड कर लें। इसे कस्टमाइज्ड यूआरएल के जरिए इंटरनेट पर भी दूसरों के साथ शेयर किया जा सकता है।

3- emurse.com
इमर्स डॉट कॉम पर भी जॉबस्पाइस डॉट कॉम की तरह साइन-अप करने की जरूरत नहीं है। तैयार रेज्युमे को पीडीएफ, डॉक, आरटीएफ और ऐसे ही कई दूसरे फॉर्मैट्स में डाउनलोड किया जा सकता है। उसे ऑनलाइन शेयर करना या सीधे प्रिंट करना भी मुमकिन है। इमर्स के जरिये इसे सीधे एम्प्लॉयर्स को भी भेजा जा सकता है। अच्छे रेज्युमे तैयार करने के लिए ढेरों टिप्स भी यहां पढ़ने को मिलेंगे।

4- visualcv.com
बहुत सी कंपनियां विजुअल सीवी डॉट कॉम पर अच्छे, भावी कर्मचारियों की तलाश करती हैं। अगर आप लिंक्ड-इन सोशल नेटवर्किंग साइट के सदस्य हैं तो उसकी सारी जानकारी को यहां अपने बायोडेटा में इंपोर्ट कर सकते हैं। तैयार सीवी को पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि रेज्युमे पर विजुअल सीवी का बैज लगा दिखाई देगा।

5- leadyou.com
कई आकर्षक कलर टेम्प्लेट्स में से अपने पसंदीदा टेम्प्लेट का चुनाव कर आप यहां अपना बायोडेटा बनाने की प्रोसेस शुरू कर सकते हैं, जिसमें ज्यादा से ज्यादा 15-20 मिनट लगेंगे। लेकिन यहां सेक्शंस को मैनुअली जोड़ना पड़ता है। तैयार रेज्युमे को डाउनलोड करने की सुविधा भी नहीं है। हां, आप उसका प्रिंटआउट ले सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही किसी को भेज सकते हैं।
(साभार)


No comments:

Post a Comment