ग्वालियर। LOCके पार हमारी सेना ने Surgical strike में ध्रुव हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया है। देश में ही बना ध्रुव हेलीकॉप्टर, जिसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने विकसित किया है। इस हेलीकॉप्टर को आर्मी के अलावा एयरफोर्स और नेवी तीनों को बनाकर दिया गया है। ऐसे होती है प्रैक्टिस........
आर्मी के पास है ध्रुव का रुद्र वर्जन
-जिस ध्रुव हेलीकॉप्टर से आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया, वह रुद्र वर्जन था। इस रुद्र हेलीकॉप्टर में नाग मिसाइल सिस्टम है।
-यही नहीं रुद्र दुश्मन के मिसाइल हमले का पहले अनुमान लगाकर दिशा बदलने की क्षमता रखता है।
-ध्रुव में इंफ्रारेड और थर्मल इमेजिंग सिस्टम है, जो पहले से खतरे का अनुमान लगाकर स्ट्राइक करने में सक्षम हैं।
देखिए ध्रुव हेलीकॉप्टर के आसमान में करतब.........
No comments:
Post a Comment