Saturday, May 24, 2014

रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या, गाउन में दिखाया ग्लैमरस लुक


मुंबईः 67वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने लुक से हर किसी का दिल जीत रही हैं। फेस्टिवल के सातवें दिन ऐश्वर्या गोल्डन फिश के अवतार में नजर आईं। L'Oreal ब्रॉन्ड ने ऐश को अपना एंबेसडर 2003 में बनाया था, जबकि वो पिछले 13 सालों से लगातार इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में शामिल हो रही हैं। पहली बार वो 2002 से इस फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं।

फेस्टिवल के सातवें दिन होटल मार्टिनेज में ऐश्वर्या रेड कार्पेट पर गोल्डन Roberto Cavalli स्ट्रेपलैस gown में नजर आईं। इसका डिजाइन फिश के आकार का था, जिसमें ऐश्वर्या खुद भी फिश की तरह या यूं कहें कि जलपरी की तरह दिख रही थीं। उनकी झलक उस वक्त दिखाई दी, जब वो फिल्म 'Deux Jours, Une Nuit' के प्रीमियर में शामिल होने जा रही थीं। इससे पहले ऐश चौथे दिन Roberto Cavalli सूट और जैकेट लुक में नजर आईं थीं। उनके हबी अभिषेक बच्चन 22 मई को कान्स में शामिल होंगे। ये दोनों amfAR डिनर में शामिल होंगे।

पिछले 13 सालों से कान्स में हिस्सा लेने वाली ऐश 2005 में काफी अट्रेक्टिव नजर आई थीं। उन्होंने जियोर्जियो अरमानी प्रिंटेड ड्रेस पहनी थी। हालांकि, 2012 में ऐश आराध्या के जन्म के बाद काफी मोटी हो गई थीं, लेकिन इस साल वो फिर से अपने पुराने अवतार में दिखाई दीं। 14 मई से शुरू हुआ कान्स फेस्टिवल का आयोजन 25 मई तक होना है, ऐसे में आने वाले दिनों में ऐश के कई सारे अवतार फैन्स को दिखाई दे सकते हैं।




















No comments:

Post a Comment