Tuesday, August 19, 2014

इजरायल में विरोध के बीच यहूदी लड़की और मुस्लिम लड़के ने रचाई शादी


(तस्वीर: शादी के दौरान यहूदी युवती मराल मलका और मुस्लिम युवक मंसूर)

रिशोन लेझियोन (इजरायल)। प्रेम किसी भी सीमा को नहीं मानता। इसकी जीती जागती मिसाल है, यह शादी। यहूदी युवती मराल मलका (23) और मुस्लिम युवक मंसूर (26) की इस शादी का भारी विरोध भी हुआ और समर्थन भी। विरोध प्रदर्शनों की आशंका के कारण इनके वकील ने कोर्ट से प्रदर्शनों पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने मना कर दिया। तब तेल अवीव पुलिस ने इन्हें सुरक्षा दी। 
 
कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों की शादी हुई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को 200 मीटर दूर रखने की कोशिश की। कट्टर इजरायली समर्थकों में से चार को गिरफ्तार कर लिया गया। विरोध प्रदर्शनों का आयोजन लेहावा समूह ने किया। ज्यादातर प्रदर्शनकारी युवा काली शर्ट पहन कर आए थे। यहूदी मूल की मलका ने इस्लाम कबूल करने के बाद शादी की है।
 
मलका के पिता ने शादी का विरोध नहीं किया। लेकिन बेटी के धर्म बदलने और दामाद के अरब होने पर अफसोस जताया है। शादी के समर्थक कुछ अन्य इजरायलियों ने हल्के फुल्के स्तर पर जवाबी प्रदर्शन किया। फूल और गुब्बारों के साथ वे संदेश दे रहे थे, 'प्यार की सब पर जीत होती है।' यहूदी बहुल देश इजरायल में करीब 20 फीसदी आबादी अरब मुस्लिमों की हैं।

शादी और विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें...












No comments:

Post a Comment