Wednesday, January 23, 2013

6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी

असंयमित खान-पान या शरीर में पोषक तत्वों के कारण या अन्य गलत आदतों से कई बार पुरुषों को दुर्बलता या कमजोरी की परेशानी होने लगती है।क्या आप दुर्बलता या कमजोरी से परेशान हैं?आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल नहीं है।सारी दवाओं और तेल का उपयोग करने के बाद भी कोई असर नहीं हो रहा है तो चिंता न करें पुरुषों की इस कमजोरी और परेशानी को दूर करने के लिए आयुर्वेद में कई उपाय बताए गए हैं। उनमें से 6 उपाय इस प्रकार हैं-

PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


 - आंवला विटामिन सी का जबरदस्त भंडार है। साथ ही कई पौष्टिक तत्वों से लबालब भी है।अकेले आंवले में जितना विटामिन सी होता है दूसरे किसी फल में अब तक नहीं पाया गया है।एक सौ ग्राम ताजे हरे आंवले में आठ सौ मिलीग्राम विटामिन सी होता है। जिन लोगों को अत्यधिक स्वप्नदोष होने की समस्या है वे प्रतिदिन आंवले का मुरब्बा खाएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- केला पुरुष की शक्ति बढ़ाने वाला फल है।केला खाने से पुरूषों में स्पर्म की मात्रा बढ़ जाती है, जो उनके अंदर सेक्स पावर को भी बढ़ाता है। साथ ही केले खाने से स्त्रियों को मासिक धर्म के समय परेशानी का कम सामना करना पड़ता है।प्रतिदिन केले खाएं एवं संभव हो तो केले खाने के बाद दूध भी पीएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


-अनार खाने से शरीर में शक्ति और विशेष प्रकार की ऊर्जा उत्पन्न होती है। इसके पेड़ों की पत्तियों व छाल का उपयोग भी औषधि के रूप में किया जाता है।सदियों से माना जा रहा है कि यह फल सैकड़ों बीमारियों में फायदा पहुंचाता है। अनार हृदय रोगों, तनाव और यौन जीवन के लिए बेहतर माना जाता है। कमजोरी या स्वप्नदोष की समस्या हो तो अनार के छिलको सूखा लें और पीस लें। इसके बाद प्रतिदिन सुबह और शाम एक चम्मच इस चूर्ण को खाएं।



PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- आंवले के चूर्ण में मिश्री पीसकर मिलाएं। इसके बाद प्रतिदिन रात को सोने से पहले करीब एक चम्मचइस मिश्रित चूर्ण का सेवन करें। इसके बाद थोड़ा सा पानी पीएं।



PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी


-आंवला बेहद गुणकारी है। इसलिए इसे हर मर्ज की दवा भी कहा जाता है। आंवला पाचन तंत्र से लेकर स्मरण शक्ति   तक को दुरुस्त करता है। नियमित रूप से आंवले का सेवन करने से बुढ़ापा भी दूर रहता है। कमजोरी की समस्या में  आंवला बहुत फायदेमंद होता है। अत: प्रतिदिन रात्रि में गिलास में थोड़ा सा हुआ सुखा आंवले का चूर्ण लें और उसमें पानी भर दें। सुबह उठने के बाद इस पानी में हल्दी मिलाएं एवं छानकर पीएं।


PHOTOS:6 उपाय पुरुष करके देखें हर तरह की कमजोरी दूर हो जाएगी



- लहसुन में एलियम नामक एंटीबायोटिक होता है जो बहुत से रोगों के बचाव में लाभप्रद है। नियमित लहसुन खाने से ब्लडप्रेशर कम या ज्यादा होने की बीमारी नहीं होती। गैस्टिक ट्रबल और एसिडिटी की शिकायत में इसका प्रयोग बहुत ही लाभदायक होता है।कमजोरी की समस्या में पुरुषों को रोजाना रात को लहसुन की दो कलियां रात को सोने से पहले निगल कर थोड़ा पानी पी लेना चाहिए।

(साभार)

No comments:

Post a Comment