आज के तकनीकी दौर में इंटरनेट की दुनिया लगातार बढ़ती जा रही है। इस विशाल दुनिया में अब लगभग हर कोई किसी ने किसी तरीके से इंटरनेट से जुड़ा हुआ है। अलग-अलग कारणों के लिए वह इंटरनेट का इस्तेमाल करता है फिर चाहे वो ईमेल के लिए हो, चैटिंग के लिए हो या फिर गूगल सर्च के लिए। इन सबके बीच गूगल को लेकर अब भी ऐसी कई ट्रिक हैं जो इंटरनेट का चसका लग चुके लोगों द्वारा दिन भर में कई घंटे गूगल का इस्तेमाल करनके के बाद भी यूजर्स को नहीं पता है।
दिलचस्प है कि इंटरनेट के दौर में गूगल सर्च करने वालों की संख्या भी काफी ज्यादा है। दिन-ब-दिन इस संख्या में लगातार इजाफा ही हो रहा है। आज के दौर में गूगल सर्च को ई-प्लेटफॉर्म पर ज्ञान के सागर तक पहुंचने का जरिया माना जाता है। हालांकि, ज्ञान के जरिए के साथ-साथ गूगल सर्च की कई ट्रिक आपको कूल और फन करने का मौका देता है।
पेश है गूगल सर्च के प्लेटफार्म पर यूजर्स के लिए 10 कूल ट्रिक के तरीके, जिन्हें यहां समझकर आप खुद करके देखें-
नोट- ट्रिक से जुड़े सभी कीवर्ड गूगल सर्च बॉक्स में केवल अंग्रेजी में ही लिखें। हिंदी में लिखने पर ट्रिक काम नहीं करेगी।
गूगल ग्रेविटी गूगल ग्रेविटी के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल ग्रेविटी लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप गूगल पर ग्रेविटी इफेक्ट का मजा लीजिए। इसमें गूगल होमपेज के कंटेट ऊपर-नीचे होते दिखेंगे।
इपिक गूगल इपिक गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में इपिक गूगल लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप इपिक गूगल का मजा ले सकेंगे। इसमें होमपेज पर दिखने वाली हर चीज अपने आप बड़ी होती जाएगी।
गूगल हैकर गूगल हैकर के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल हैकर लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आपको गूगल होमपेज हैक हुआ लगेगा।
एनोइंग गूगल एनोइंग गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में एनोइंग गूगल लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप एनोइंग गूगल ट्रिक का मजा ले सकेंगे।
मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में सर्च लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप मीनिंग ऑफ सर्च फॉर गूगल का मजा ले सकेंगे।
लोनलियस्ट नंबर लोनलियस्ट नंबर के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में लोनलियस्ट नंबर लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बटन दबाते ही आप उस नंबर के बारे में जान पाएंगे जो गूगल की नजर में लोनलियस्ट नंबर है।
मीनिंग ऑफ रिकर्सन मीनिंग ऑफ रिकर्सन के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में रिकर्सन लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप मीनिंग ऑफ रिकर्सन का मजा ले सकेंगे।
गूगल लोको गूगल लोको के लिए सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में गूगल लोको लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप गूगल लोको का मजा ले सकेंगे।
नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे दिए गए सर्च बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप नंबर ऑफ हॉर्नस ऑन द यूनिकॉर्न ट्रिक का मजा ले सकेंगे।
चक नॉरिस सबसे पहले गूगल डॉट कॉम खोलें। उसके बाद सर्च बॉक्स में फाइंङ चक नॉरिस लिखें। फिर उसके जस्ट नीचे सर्च के बगल में लिखे आई एम फीलिंग लक्की बटन पर क्लिक करें। बस उसके बाद आप चक नॉरिस ट्रिक का मजा ले सकेंगे। नोट- ट्रिक से जुड़े सभी कीवर्ड गूगल सर्च बॉक्स में केवल अंग्रेजी में ही लिखें। हिंदी में लिखने पर ट्रिक काम नहीं करेगी।
(साभार)
No comments:
Post a Comment