फेसबुक आज हर उम्र के दोस्तों की दोस्ती का बड़ा अड्डा है। आज जहां बिजी लाइफ शेड्यूल के कारण शब्दों में अपनी बात कहने और चुटकुला सुनाने का वक्त किसी के पास नहीं है, वहीं एक क्रिएटिव तस्वीर आपके मजेदार मैसेज को आपके दोस्त तक पहुंचा देती है। इस मजेदार तस्वीर में इतना दम होता है कि वह आपके दोस्त के दोस्त को भी अट्रेक्ट कर ले और आपकी एक तस्वीर को दिलवा दे कई शेयरिंग।
फेसबुक यूजर्स के इसी क्रिएशन को हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जहां फ्रेंड सर्कल में लोग एडॉब फोटो शॉप सहित कई सारे सॉफ्टवेयर्स के माध्यम से पहले तस्वीरों को एक मजेदार रूप देते हैं और फिर मिलती हैं उन्हें वाहवाही।
जिंदगी एक सफर है सुहाना जब मजबूरी में हो बीवी को घुमाना।
जो भी हो तुम खुदा की कसम ला जवाब हो।
हे भगवान इतनी कम सैलरी में घर कैसे चलाऊं इनकी सैलरी बढ़वा दो।
ये गाड़ी कहीं जाए न जाए अम्मा, लेकिन जगह तो मिल जाए चढ़ो।
दो ही बच्चे पापा की बाइक पर अच्छे। क्या बैलेंस है बॉस..
युद्ध विराम के नियम मुझे पता है डोंट वरी अभी कुछ नहीं करूंगा।
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगें। पेट्रोल कितना भी महंगा हो जाए मुझे यूं ही घुमाते रहना।
यूं तो मैं बतलाता नहीं तुम्हारा गाना सुन पाता नहीं मेरी मां ये लो झुनझुना चुप हो जाओ...।
शादी करके फंस गया यार अच्छा खासा था कंवारा।
कांटो भरा ताज ही नहीं होता सोफा भी होता है। आइये क्या आराम फरमाइएगा?
माना तू सारे हसीनों से हसीन है अपनी भी सूरत बुरी तो नहीं है।
जलवा ये है फैशन का जलवा आखिर हम क्यों पीछे रहें। वैसे इनकी ड्रेस डिजाइर कौन हैं?
ये अपुन के आराम का मामला है।
ये नदी नाव के बस में है बस के बस में यहां कुछ नहीं।
ये अपना टाइटेनिक है आ रहा है न मजा।
आइडिये हुए खत्म नहीं हम किसे से कम नहीं। ये है अपनी जुगाड़।
मैं इसे टेस्ट करती हूं तुम लोग तब तक रेस्ट करो।
ठंडा मतलब ठंडे पानी से नहाना। आया न मजा!
काम का टेंशन इतना है कि टाई तो पहन ली शर्ट पहनना भूल गए यार...।
यार तू कर घर का सारा काम, मैं पास करा दूंगा तुझको एक्जाम।
घूरती क्यों हो मैं तो हैप्पी वूमंस डे कहने आया था बिल्ली रानी।
धुआं न निकारी ओ लब से पिया ये दुनिया बड़ी खाग है।
दूध मेरा पीते हो, 26.मुझपर निबंध लिखकर पास होते हो और खिलाते हो चारा।
कुछ दिन स्वेटर और पहन लेते हैं अब सर्दी तो गई।
वो थे थ्री इडियट्स ये हैं बहुत सारे इडियट्स।
तुझमें इतने छेद करूंगा इतने छेद करूंगा पहले यह तो बता छेद करने वाली कील कहां रखी है।
मम्मी ने मुझे ससुराल में अच्छे से रहने के सारे टिप्स दिए हैं।
मेरे ख्वाबों की तस्वीर है तू बेखबर मेरी तकदीर है तू।
तूने दिल मेरा तोड़ा कहीं का न छोड़ा सनम बेवफा।
साजन के बाद सिलेंडर दुनिया में जरूरी है।
मुझपर एक अहसान करना कि मुझपर कोई अहसान मत करना।
एक के ऊपर एक एक के ऊपर एक सबसे नीचे वाले ऊपर मत देख।
मैडम आप एक घंटे से से परेशान हैं हम बिल्लियां ऐसे ही स्माइल करते हैं।
इनकी मम्मी ऑफिस गई हैं मैं इन्हें संभालता हूं।
बहुत हो गया टाइम पास अब मेरी शादी होने वाली है अलविदा!
हम लाइन में बैठकर लाइन मार रहे हैं।
आ उड़ के चलें नीले गगन के तले...।
आओ चलें दीवार का रिमेक बनाते हैं...।
अकेले-अकेले खा रही है, बेशर्म कहीं की...चल ला थोड़ा सा इधर भी दे..।
No comments:
Post a Comment