Saturday, September 5, 2015

विदेश से पीजी की पढ़ाई में मिलेगी मदद


कई ऐसी विदेशी यूनिवर्सिटी हैं, जो स्कॉलरशिप के जरिए छात्रों के लिए पीजी की राह आसान बनाती हैं। इन्हीं में से एक न्यूजीलैंड स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड भी है। यह यूनिवर्सिटी मास्टर प्रोग्राम में अध्ययन के लिए इच्छुक विदेशी छात्रों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एडीबी-जेएसपी (एशियन डेवलपमेंट बैंक-जापान स्कॉलरशिप प्रोग्राम) प्रदान करती है। इसकी स्कॉलरशिप की शुरुआत 1988 में जापान सरकार की मदद से हुई। इस स्कॉलरशिप के अंतर्गत विकासशील देशों के छात्र इकोनॉमिक्स, मैनेजमेंट, साइंस एंड टेक्नोलॉजी एवं विकास से संबंधित क्षेत्रों में अध्ययन कर सकते हैं। इसमें आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से की जा सकती है।

प्रोग्राम दायरे में
इस स्कॉलरशिप के तहत निम्न प्रोग्राम शामिल किए जाते हैं-
- मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ
- मास्टर ऑफ साइंस (एन्वायर्नमेंटल साइंस)
- मास्टर ऑफ आट्र्स (डेवलपमेंट स्टडीज)
- मास्टर ऑफ इंटरनेशनल बिजनेस
- मास्टर ऑफ कॉमर्स
- मास्टर प्रोग्राम इन इंजीनियरिंग

संबंधित योग्यता एवं उम्र-सीमा
इस स्कॉलरशिप के लिए वही छात्र योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री हासिल की हो तथा जिनका एकेडमिक रिकॉर्ड काफी अच्छा हो। उनके पास कोर्स की समाप्ति के पश्चात दो साल का फुलटाइम वर्क एक्सपीरियंस हो। साथ ही वे अंग्रेजी में पूरी दक्षता के साथ लिख और बोल लेते हों। इसके अलावा उनकी उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो और वे पूरी तरह स्वस्थ हों।

अवधि एवं राशि
यह स्कॉलरशिप एक से दो वर्ष के लिए दी जाती है। इसके लिए करीब 10 देशों से 300 से ज्यादा उम्मीदवार चुने जाते हैं। इसमें  ट्यूशन फीस, किताब व स्टडी मैटीरियल का खर्च, मकान का किराया, मेडिकल इंश्योरेंस और ट्रैवल खर्च आदि शामिल है।



जरूरी कागजात 
स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करते समय उम्मीदवार को कई जरूरी कागजात लगाने आवश्यक हैं। उन्हें एडीबी-जेएसपी इंफॉर्मेशन शीट, पासपोर्ट और बर्थ सर्टिफिकेट की प्रमाणित कॉपी, शैक्षिक योग्यता से संबंधित प्रमाणपत्र, आईईएलटीएस/टॉफेल रिजल्ट की कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो जमा करने होते हैं।

संपर्क पता
दि यूनिवर्सिटी ऑफ ऑकलैंड, प्राइवेट बैग नं.- 92019
ऑकलैंड, न्यूजीलैंड
वेबसाइट- www.adb.org, www.auckland.ac.nz

No comments:

Post a Comment