अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया तक नामचीन कंपनियों में प्रमुख पदों पर छाए एनएसआईटी के छात्रों की संख्या बड़ी है। चाहे संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में अव्वल स्थान पाना हो या गूगल व फेसबुक तक पहुंचने की बात हो, यहां के छात्र अपनी शानदार जगह बना ही लेते हैं। यानी उच्च गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए विषय की पढ़ाई से लेकर सामाजिक व्यवहार तक, यहां के छात्र बेहतर साबित होते रहे हैं। तभी तो दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यहां के छात्रों की तारीफ करते हुए उनसे दिल्ली को दुनिया का बेहतरीन शहर बनाने में सहयोग देने का आह्वान किया।
यह सफलता यहां के छात्रों की तो है ही, एनएसआईटी की भी बड़ी सफलता है, जिसने छात्रों को बेहतर माहौल देते हुए इस तरह तैयार किया। साल 1983 में यह दिल्ली विश्वविद्यालय की फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी था। 1987 में इसे नया नाम मिला दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी डीआईटी। 1997 में इसे नया कैंपस भी मिला और नया नाम भी। इंस्टीट्यूट पश्चिमी दिल्ली के द्वारका स्थित 145 एकड़ में फैले अपने नए कैंपस में पहुंच गया और इसे नाम मिला नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी। आज यह एनएसआईटी के नाम से प्रसिद्ध है।
कोर्स और सीटें- यहां ग्रेजुएशन लेवल पर इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, मेन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग व बायो टेक्नोलॉजी की पढ़ाई होती है। पीजी लेवल पर सिग्नल प्रोसेसिंग, इंफॉर्मेशन सिस्टम्स और प्रोसेस कंट्रोल इंजीनियरिंग में एमटेक की पढ़ाई की व्यवस्था है। इंस्टीट्यूट में पीएचडी के लगभग दर्जन भर प्रोग्राम चलाए जाते हैं, जिनमें इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इंस्ट्रुमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग, बायो टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट, ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंसेज, मैथेमेटिक्स, फिजिक्स,मेन्युफैक्चरिंग प्रोसेस एंड ऑटोमेशन इंजीनियरिंग, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी व केमिस्ट्री शामिल हैं। यहां सीटों की कुल संख्या लगभग 800 और इंस्टीट्यूट में छात्रों की कुल संख्या लगभग 3000 है।
प्लेसमेंट - इंस्टीट्यूट के छात्रों का प्लेसमेंट शत प्रतिशत रहता है। यहां के छात्र 1.25 करोड़ तक का पैकेज पा चुके हैं। यहां के अधिकांश छात्र सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करते हैं और उसमें सफलत भी हासिल करते हैं।
पता- निदेशक, नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, आजाद हिंद फौज मार्ग, सेक्टर 3, द्वारका, नई दिल्ली-110078
फोन - 011-25099050
इमेल आईडी- nsitadmissions@gmail.com
वेबसाइट - www.nsit.ac.in
No comments:
Post a Comment