Saturday, September 5, 2015

पासवर्ड बदलने के आसान टिप्स


इन दिनों अधिकतर लोग जीमेल अकाउंट का इस्तेमाल कर रहे हैं। कभी-कभी कुछ कारणों से हम अकाउंट में लॉगइन नहीं कर पाते। उस वक्त ठीक यही रहता है कि तुरंत अपना पासवर्ड बदल लिया जाए। उसी तरह फेसबुक में भी यह समस्या आ सकती है।

जीमेल
जीमेल में आप न सिर्फ जरूरी मेल देख या भेज पाते हैं, बल्कि कई साइट्स में लॉगइन करने के लिए भी जीमेल की जरूरत पड़ती है। इसलिए जीमेल का सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है।


जीमेल अकाउंट का पासवर्ड ऐसे बदलें-
जीमेल अकाउंट में प्रवेश करने के बाद आपको  Need Help दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा। आप इसे Sign in के नीचे ढूंढ़ सकते हैं। उसके बाद I don’t know my password क्लिक करें। अब आपको यहां जीमेल आईडी डालनी होगी।

अगर आप अपना पुराना पासवर्ड भूल गए हैं तो I don’t know पर क्लिक करें। इसके बाद अन्य ईमेल आईडी पर गूगल रीसेट लिंक भेजा जाएगा।

एड्रेस को एक्सेस न कर पाने की स्थिति में आपको अपनी पहचान की जांच करवानी होगी।

पासवर्ड चेंज  स्टेप्स—  Verify Your Identity पर क्लिक करें और गूगल द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दें। अगर आप सभी सवालों का सही जवाब दे देते हैं तो आप अपना पासवर्ड री सेट करने में सफल होंगे।

क्या है नेट न्यूट्रलिटी
जब कोई व्यक्ति किसी ऑपरेटर से डेटा पैक लेता है तो उसका अधिकार होता है कि वह नेट सर्फ करे या स्काइप या फिर वाइबर पर वॉयस या वीडियो कॉल करे, जिस पर एक ही दर से शुल्क लगता है।

शुल्क इस बात पर निर्भर करता है कि उस व्यक्ति ने इस दौरान कितना डेटा इस्तेमाल किया है। यही नेट न्यूट्रलिटी कहलाती है।


एक उदाहरण से समझते हैं- 
आप बिजली का इस्तेमाल एसी से लेकर घर के बल्ब, टय़ूबलाइट, टीवी आदि में करते हैं।
कंपनी यह नहीं कहती कि अगर आप टीवी चलाएंगे तो बिजली के रेट अलग होंगे और फ्रिज चलाएंगे तो अलग।
अगर नेट न्यूट्रलिटी खत्म हुई तो इंटरनेट डेटा के मामले में ऐसा हो सकता है। यानी आप सर्फिंग में 100 एमबी डेटा इस्तेमाल करते हैं तो शुल्क अलग देना होगा।
वही डेटा आपने वॉयस या वीडियो कॉल में खर्च किया तो उसके अलग चार्ज चुकाने होंगे, जो स्वाभाविक रूप से ज्यादा होंगे।

फेसबुक का पासवर्ड बदलने के लिए Settings के विकल्प पर जाएं। इसके बाद Password के सामने लिखे Edit पर क्लिक करें।
अगर आप फेसबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें-

फेसबुक पेज पर आप Forgotten your password? का विकल्प देखेंगे, उस पर क्लिक करें।
आप यहां ईमेल, पूरा नाम, फोन नम्बर भर कर Search पर क्लिक करें।
इसके बाद फेसबुक आपको तीन विकल्प देगा—
Use your google account to sign in
Send a link via email
Send link to your phone
इनमें से अपनी सुविधानुसार एक विकल्प पर क्लिक करके Continue पर क्लिक करें। इसके बाद फेसबुक आपको एक लिंक भेजेगा, जिस पर क्लिक करके आप अपना फेसबुक पासवर्ड बदल पाएंगे।

No comments:

Post a Comment