Thursday, April 25, 2013
उड़ीसा में हर साल लगती है मादा कछुओं की भीड़
क्या आप जानते हैं कि कछुए की एक प्रजाति ऐसी भी है, जो अपने अंडे उसी स्थान पर देती है, जहां उसका जन्म हुआ होता है? उड़ीसा के गहिरमठ बीच के पास पाए जाने वाली मादा ऑलिव रिडले प्रजाति ऐसा ही करती है। यही वजह है कि इस प्रजाति की मादा कुछआ कितनी ही दूर क्यों न चली जाएं, हर साल अपने जन्म स्थल पर लौट कर आती ही हैं। दिसंबर से अप्रैल महीने के बीच उड़ीसा के इस तट पर मादा ऑलिव काफी बड़ी संख्या में इकट्ठी हो जाती हैं। वहीं यह जानना भी काफी दिलचस्प है कि नर ऑलिव कछुए जहां सुरक्षा के कारण समुद्र में ही रहना पसंद करते हैं, वहीं मादा कछुआ बहादुर मानी जाती हैं, जो हर साल लंबी-लंबी समद्री यात्रा पार करके समुद्र तट पर अंडे देने आती हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment