Thursday, April 25, 2013

सबसे बड़ा कैप्सूल होटल


तरह-तरह के होटलों के बारे में हम सबने सुना है और कई बार इनमें ठहरना भी हुआ होगा। पर क्या तुम कैप्सूल होटल के बारे में जानते हैं? कैप्सूल होटल इंडिया में नहीं है, पर कई अन्य देशों में खासी संख्या में हैं। ये होटल तमाम देशों के उन शहरों में हैं, जहां पर वेतन कम है और महंगाई अधिक होती है। लोग सस्ते में रात गुजार सकते हैं। हाल ही में चीन में दुनिया का सबसे बड़ा कैप्सूल होटल बनाया गया है। चीन के शाडान्ग प्रांत के किंगडाओ शहर में बनाया गया यह होटल धीरे-धीरे काफी लोकप्रिय हो रहा है। कैप्सूल में वे सारी सुविधाएं होती हैं, जो होटलों में होती हैं। इसमें एलसीडी टीवी, वाईफाई कनेक्शन, एक कंप्यूटर, डेस्ट, ड्रेसर और बिस्तर होता है। हालांकि ये बेहद संकरे होते हैं, लेकिन रात गुजारने के लिए पर्याप्त होते हैं। इनकी लंबाई दो मीटर, चौड़ाई 1 मीटर और ऊंचाई भी एक मीटर से अधिक होती है। अब बात की जाए यहां के किराए की। यहां पर ऑफ सीजन में भारतीय मुद्रा के अनुसार 387 रुपए और पीक सीजन में 691 रुपए देने पड़ते हैं। इस होटल में 100 कैप्सूल कमरे हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा कैप्सूल होटल है।




No comments:

Post a Comment