Thursday, April 25, 2013

दुनिया का सबसे ऊंचा रोप पार्क


रोप-वे में बैठकर ऊपर या नीचे सफर करते वक्त बड़ा मजा आता है। सफर के दौरान नीचे देखने में डर भी लगता है, पर दुख इस बात का होता है कि यह सफर चंद मिनटों में खत्म हो जाता है। यानी यह सफर लंबा नहीं होता है। अब लोगों की यह समस्या दूर हो सकती है। एडवेंचर प्रेमी ऐसे लोगों के लिए कजाकिस्तान में एक रोप पार्क हाल ही में बनाया गया है। यह पार्क कजाकिस्तान के अलमाती के पास थिआनशान पर्वत पर एक रिजॉर्ट में बनाया गया है। इसकी खासियत यह है कि यह दुनिया का सबसे ऊंचा और अनूठा रोप पार्क खुला है। इस पार्क की ऊंचाई समुद्र तल से 22250 मीटर है। यह खास इसलिए है, क्योंकि यह पूरा पार्क आर्टिफिशियल सपोर्ट से बनाया गया है। इसमें 80 मीटर ऊंचाई से बंजी जंपिंग की जा सकती है। इस पार्क का आनंद वे ही लोग ले सकते हैं, जो एडवेंचर के शौकीन हैं। इस पार्क में काफी संख्या में लोग बंजी जंप करने जाते हैं।



No comments:

Post a Comment