Thursday, April 25, 2013
गंगनम स्टाइल
तुम सबने गंगनम स्टाइल के बारे में काफी कुछ सुना होगा। हो सकता है तुमने इसका वीडियो भी देखा हो और दुनिया की कई बड़ी हस्तियों की तरह इस पर जमकर डांस भी किया हो। लेकिन क्या तुमने कभी सोचा है कि आखिर कहां से आया ये गंगनम स्टाइल और पूरी दुनिया में इसने कहां-कहां लोगों को अपना दीवाना बनाया? आज तुम्हें गंगनम स्टाइल की कहानी और उससे जुड़ी कई अनोखी बातें बता रही हैं शुभा दुबे
कहां से आया यह स्टाइल
गंगनम स्टाइल दक्षिण कोरिया के मशहूर रैप गायक साई का मस्ती भरा गाना है। इस कोरियन पॉप गाने का वीडियो जुलाई 2012 में रिलीज हुआ था, जिसे दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ हिट मिले। यह गाना साई के छठे एलबम साई 6 (सिक्स रूल्स) का है। तुम्हें जानकर हैरानी होगी कि जुलाई में रिलीज हुआ यह वीडियो दिसंबर 2012 तक इंटरनेट पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो बन गया था। तुम हमेशा सोचते होगे कि आखिर यह गंगनम शब्द आया कहां से? दरअसल गंगनम दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल का एक जिला है। माना जाता है कि यहां के लोग फैशन पसंद और शाही रहन-सहन वाले होते हैं। यहां के लोगों की एक खासियत होती है कि वे अपने आपको दूसरों से बड़ा नहीं समझते और न ही गंगनम का निवासी होने का रौब दिखाते हैं। पर कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो खुद को गंगनम के लोगों जैसा बताते हैं। साई ने अपने गाने की मदद से ऐसे ही लोगों का मजाक बनाया है, जो होते कुछ हैं और दिखाते कुछ और हैं।
किसने किया गंगनम स्टाइल
इस गाने को सुनते ही तुम में से कईयों का मन अपनी कुर्सी से उठकर नाचने का करता होगा। रैप गायक साई की ओर से घुड़सवारी की तरह के इस डांस स्टाइल पर मशहूर हस्तियां भी खुद को थिरकने से नहीं रोक पाईं। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरून से लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तक सभी को गंगनम स्टाइल ने नाचने पर मजबूर कर दिया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून भी खुद को नहीं रोक पाए और साई के साथ मिलकर इस गाने पर झूमे। उन्होंने तो इस गाने को दुनिया में शांति लाने की ताकत का दर्जा दे दिया। इनके अलावा हॉलीवुड और बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कई बड़े खिलाडियों ने भी इस गाने की डांस स्टाइल को अपनाया। फिर चाहे वह वेस्ट इंडीज के क्रिकेट खिलाड़ी क्रिस गेल हों या बांग्लादेश की क्रिकेट टीम, सभी ने इस गाने पर थिरक कर अपनी खुशी जाहिर की। अब इंतजार किस बात का है, गंगनम स्टाइल चलाओ और नाचने के लिए तैयार हो जाओ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment