Sunday, April 28, 2013

मुस्कुराइये.. आप 'यू ट्यूबÓ में हैं!

अभी कुछ साल पहले की ही बात है। यू ट्यूब सबसे तेजी से बढ़ती वेबसाइट के रूप में सामने आया। तभी गूगल ने इसे टेक-ओवर कर लिया। आज यू ट्यूब में एक पूरी दुनिया है। यह एक ऐसा संसार है, जहां सब कुछ है। उनके अपने सेलिब्रिटीज हैं, बैंड्स हैं, कथाकार और निर्माता हैं।
आज कम कीमतों के डिजिटल कैमरे और मोबाइल फोन आ गए हैं। इससे आसानी से आप वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर डाल सकते हैं। राम जाने कौन सा वीडियो आपको या आपके परिवार में से किसी को सुपरस्टार बना दे। इस हफ्ते हम आपको सुपरस्टार बनने के ऐसे ही आसान तरीके बता रहे हैं। किस तरह आप भी अपना वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर मौका पा सकते हैं। आप यहां अपना यू ट्यूब चैनल बना सकते हैं, साथ ही इससे आप कमाई भी कर सकते हैं। कैसे, यहां हम इससे जुड़ी जानकारी दे रहे हैं।
स्टेप:1
अपनी डिवाइस चुनें
जब डिजिटल कैमरे का दौर नहीं था, तब कैमकॉडर्स हुआ करते थे। इसमें टेप में विजुअल रिकॉर्ड किया जाता था। यदि आपके पास अभी ऐसा कोई टेप है तो एवर मीडिया सी-039 डिजिटल सिग्नल कन्वर्टर का अपने कंप्यूटर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे आप भी अपना कोई पुराना वीडियो कैमरा कंप्यूटर पर देख सकेंगे। एसडी कार्ड वाले कैमरे या सेल फोन में भी इसकी सुविधा दी जाती है। यानी आपके पास यदि बेटी के म्यूजिक फेस्ट या बेटे के फुटबॉल मैच का वीडियो है तो उसे यू ट्यूब का हिस्सा बना सकते हैं।
स्टेप:2
खुद करें एडिटिंग
यदि आपके पास एप्पल कंप्यूटर (मैक बुक, आई मैक या मैक बुक एयर) है तो आप आई मूवी भी डाल सकते हैं। यदि आपके पास विंडो (विंडो 7 से लेकर उससे ज्यादा) पीसी है तो उसमें आपको विंडोज मूवी मेकर इंस्टॉल करना होगा।
इससे आप अपने कंप्यूटर पर मूवी फाइल पा सकते हैं और इस सॉफ्टवेयर से शूट की गई फिल्म में शुरुआती एडिटिंग कर सकते हैं। जैसे पात्र परिचय, थप्पड़ मारने के दृश्य को भी ध्वनि के साथ जोड़ सकते हैं। इसके अलावा किसी दृश्य में गीत-संगीत भी जोड़ सकते हैं।
साथ ही पिनेकल 16 जैसे आप अन्य महंगे एप्लीकेशन भी पा सकते हैं। यदि आपके पास आई फोन या आईपैड है तो सिर्फ 550 रुपये में आईओएस प्लेटफॉर्म उपलब्ध है, जहां आप अपने फोन से ही कोई मूवी संपादित कर सकते हैं। यदि आप इन सबमें निवेश नहीं करना चाहते हैं या इनके इस्तेमाल में कठिनाई महसूस करते हैं तो आपके लिए यू ट्यूब की ओर से फ्री एडिटर सॉफ्टवेयर उपलब्ध है। इससे आप वीडियो को छोटा कर सकते हैं या उसमें गाने या कुछ शब्दावली जोड़ सकते हैं।
स्टेप:3
जीमेल से करें लिंक
यदि आपके पास जी मेल अकाउंट है तो आप पहले से ही एक कदम आगे हैं। यदि आपके पास जीमेल आईडी नहीं है तो आप कुछ पलों में एक एकाउंट बना सकते हैं। यह गूगल की सभी सुविधाओं के लिए उपयोगी रहेगा। जी मेल पर आईडी होगी तो आप बड़ी आसानी से एक क्लिक पर यू ट्यूब लिंक पर लॉगिन करके वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
यदि आप सेल फोन से रिकॉर्ड की हुई वीडियो को अपलोड कर रहे हैं और आपके फोन में यू ट्यूब एप्लिकेशन है, वैसे आजकल स्मार्टफोन में यह विकल्प दिया जा रहा है। आप इसमें अपने गूगल अकाउंट से साइन इन करके अपने द्वारा शूट किया हुआ वीडिया अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि यदि वीडियो फाइल बड़ी है तो इसे अपलोड करने में वक्त लग सकता है। हो सकता है कि यह आपके फोन में इस्तेमाल हो रहे डाटा कार्ड के नियत समय से ज्यादा वक्त ले। इससे आपका बिल बढ़ सकता है।
एक बार जब आपका वीडियो अपलोड हो जाता है तो यू ट्यूब खुद इसे फॉरमैट में ढालना शुरू कर देता है। वह आपको कई जानकारियां देने को भी कहेगा। जैसे आपने इसे कहां शूट किया और इसमें दिख रहे चेहरों या दृश्य की पहचान क्या है आदि। फिर जब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो यू ट्यूब आपको एक मेल भेजेगा, जिसमें आपके वीडियो की लिंक दी जाएगी। मान लीजिए आपको यू ट्यूब एडिटर का इस्तेमाल खुद करना है तो आपको सबसे पहले वीडियो अपलोड करना होगा। यदि आप एपिल्स आई मूवी या माइक्रोसॉफ्ट मूवी मेकर या अन्य सॉफ्टवेयर पर एडिटिंग करना चाहते हैं तो अपलोड करने से पहले एडिट कर लें।



स्टेप:4
अपना चैनल शुरू करें
आपका यू ट्यूब यूजरनेम ही आपका चैनल नेम होगा। यदि आप इसे बदलना चाहते हैं तो अपने कंप्यूटर ब्राउजर में यू ट्यूब डॉट कॉम के साथ अपना नाम टाइप करें। फिर गो टू माई चैनल के विकल्प पर जाकर अपनी डिटेल को बदल दें। अब जब आपका चैनल तैयार है तो आपको इससे कमाई भी शुरू हो सकती है। इसके लिए आपको यू ट्यूब पार्टनर पर साइन अप करना होगा। यदि आप यू ट्यूब के नियम-शर्तों पर खरे उतरते हैं तो वेबसाइट आपके वीडियो का मूल्यांकन करती है। यदि आप चयनित होते हैं तो गूगल आपको इसके लिए तय कीमत अदा करती हैं। 

No comments:

Post a Comment