Wednesday, April 24, 2013

क्या करें अगर अपर पार्ट हो हैवी


हैवी बस्ट की वजह से अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि क्या स्टाइल कैरी करना ठीक रहेगा, तो इन टिप्स की हेल्प से अपनी स्टेटमेंट क्रिएट कर सकती हैं :

परफेक्ट बॉडी शेप हर लड़की का सपना है, लेकिन ऐसी बॉडी हर किसी को नहीं मिलती। किसी की कमर पर फ्लैब है, तो किसी के हिप्स हैवी हैं। वैसे, अगर आप हैवी बस्ट्स की वजह से स्टाइलिश ड्रेसेज नहीं पहन पा रही हैं, तो आउटफिट्स कैरी करने में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपनी यह परेशानी दूर कर सकती हैं।

लेंथ पर करें फोकस

यहां हम आपकी हाइट नहीं, बल्कि आपकी गर्दन की बात कर रहे हैं। अगर आप इसके लंबी होने का लुक क्रिएट कर सकती हैं, तो इससे फोकस आपकी चेस्ट से हट जाएगा। ऐसा लुक क्रिएट करने के लिए स्क्वेयर नेकलाइन बेस्ट है, क्योंकि इससे गर्दन की त्वचा नजर आती है और लुक को बैलेंस कर लेती है।

स्क्वेयर के अलावा आप वी-नेक्स, स्कूप नेक्स और राउंड नेक्स पहन सकती हैं। स्कूप नेक्स खासतौर पर आप पर अच्छी लगेंगी, क्योंकि ये कर्व्स को अच्छे से उभारती हैं। जबकि राउंड नेक्स तो हर बॉडी टाइप पर सूट करती हैं, वहीं वी-नेक से आपका अपर बॉडी पार्ट लंबा नजर आता है, जो बस्ट साइज को बैलंस कर देता है।

इनसे बचें

अपनी ड्रेसेज में हाई कॉलर्स वाले पैटर्न शामिल ना करें। यानी चाइनीज या मैंडेरिन स्टाइल के बारे में तो सोचे ही नहीं। इसके अलावा, बोट नेक्स, हॉल्टर नेक्स, पोलो और टर्टल नेक्स भी अवॉइड करें, क्योंकि इनसे आपके एसेट्स पर फोकस शिफ्ट हो जाएगा। हालांकि अगर आपको हाई नेक्स बहुत पसंद हैं, तो एक्सपर्ट्स आपको ओपन कॉलर्स कैरी करने की सलाह देते हैं।

यानी आप बटन वाली हाई नेक कुर्ती पहन सकती हैं और ऐसे में ऊपर के 2-3 बटन खुले रखें। इसके अलावा, स्ट्रेचेबल और लायक्रा जैसे फैब्रिक की ड्रेसेज अवॉइड करें।

कैसी हों स्लीव्स

बस्ट हैवी हैं, तो स्लीवलेस ड्रेसेज से तौबा कर लें। बेहतर होगा कि आप थ्री-क्वार्टर स्लीव्स पहनें, क्योंकि यह चेस्ट एरिया पर अटेंशन नहीं जाने देगा। एक्सपर्ट्स आपके लिए सेमी फॉर्मल लुक वाली ओपन कॉलर पैटर्न की शर्ट्स सजेस्ट करते हैं। स्पैगेटी टॉप्स पर फ्लोरल डिजाइंस या ज्यॉमेट्रिक पैटर्न वाली शिफॉन शर्ट्स भी आप पर खूब फबेंगी।

इनरवियर चुनें ध्यान से

आपकी ड्रेस आप पर कितनी अच्छी लगेगी, यह डिपेंड करता है कि आपने कितनी अच्छी फिटिंग की ब्रा पहनी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि हैवी बस्ट वाली गर्ल्स के लिए अच्छे होल्ड वाली ब्रा चुनना जरूरी है। ऐसे में मिनिमाइजर ब्रा, जो आपके बस्ट साइज को छोटा दिखाएगी, स्मार्ट चॉइस रहेगी।

वेस्टलाइन की बात

एम्पायर वेस्टलाइन, जहां फैब्रिक बस्ट एरिया से लूज फिटिंग वाला हो, आपके लिए बढि़या रहेंगी। साथ ही, रैप ओवर टॉप और पफ स्लीव पैटर्न भी अच्छा लगेगा। इसके अलावा, आप बड़े प्रिंट्स, नेक डिटेलिंग और बोल्ड कलर्स कैरी करना भी अवॉइड करें। इसकी बजाय छोटे प्रिंट्स और सॉफ्ट कलर्स को प्रिफरेंस दें। स्टाइल में एक्स फैक्टर डालना चाहें, तो अट्रैक्टिव नेकपीस का अपना कलेक्शन बना लें।

राइट चॉइस

- स्क्वेयर और राउंड नेकलाइन।
- छोटे प्रिंट्स और सॉफ्ट कलर्स।
- सही होल्ड वाली ब्रा।
- ओपन कॉलर्स।
- थ्री-क्वार्टर स्लीव्स।

अवॉइड इट

- पोलो और टर्टल नेक्स।
- स्लीवलेस ड्रेसेज।
- नेक डिटेलिंग।
- स्ट्रेच होने वाले फैब्रिक्स।
- बड़े प्रिंट्स और बोल्ड कलर्स।

No comments:

Post a Comment