Wednesday, April 24, 2013

ये फैशन है, तो एसेमेट्रिकिल ट्रेंड तो चलेगा ही


एसेमेट्रिकल ड्रेसेज में इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं फ्रंट साइड से ऊंची और बैक साइड से लॉन्ग ड्रेसेज। स्मार्ट और एक्टिव चाहिए, तो अब इनकी शॉपिंग हो ही जाए :
इन दिनों ट्रेंड है एसेमेट्रिकल हेमलाइन ड्रेसेज का। सिलेब्रिटीज, फैशन ब्लॉगर्स और स्टाइल दीवाज, सभी इसकी फेवर में हैं और स्टाइलिश लेडीज भी इस ट्रेंड को फॉलो करना चाहती हैं। स्मार्ट और एक्टिव लुक देने वाली इन डे्रेसेज में कई तरह के डिजाइंस छाए हुए हैं।
डिजाइनर रीना श्रीवास्तव की मानें, तो इंटरनैशनल रनवे पर ये डे्रसेज तेजी से पकड़ बना रही हैं। इन दिनों तमाम इंटरनैशनल अवॉर्ड्स में इस तरह की हेमलाइन की ड्रेसेज छाई हुई हैं। अगर आप भी चाहती हैं कोई फ्रेश लुक पाना, तो इन ड्रेसेज से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
स्टाइल में वैराइटी
ये ड्रेसेज आगे से नी-लेंथ तक होती हैं और बैक में लॉन्ग गाउन का लुक आता है। इसे स्कर्ट, वनपीस और गाउन में अजमाया जा सकता है। वैसे, इसमें दूसरे भी कई स्टाइल ट्राई किए जा सकते हैं। आमतौर पर ये ड्रेसेज कमर तक फिटेड और नीचे से लूज होती है। लोअर साइड से फ्लोई पैटर्न इनमें ज्यादा देखने को मिलता है। कुछ ऐसी जिसमें आपको बेहद कम्फर्टेबल फील हो और आराम से मूव कर सकें।
- फ्लोई पैटर्न
डिजाइनर जोड़ी निकेत और जैनी का मानना है कि फ्लैपर फैशन इस समय ट्रेंड में है। इसलिए एसेमेस्ट्रिकल हेमलाइन ड्रेसेज इस समय खूब छाई हुई हैं। इन ड्रेेसेज पर फेदर, क्रिस्टल और पर्ल का यूज खूब किया जा रहा है। ग्लिट्ज और शिमर्स भी खास मौकों पर पहनी जाने वाली ड्रेसेज में खूब यूज किया जा रहा है।
तीन का मिक्सचर
इसमें आपको तीन ट्रेंड्स का मेल मिलेगा। एसेमेट्रिकल हेमलाइन, ड्रेस से मिलती जुलती लेस और कलर, तीनों का कॉम्बिनेशन ड्रेस को डिफरेंट बना देता है।
कलर का कॉम्बिनेशन
दो कलर्स का कॉम्बिनेशन भी आप इसमें ट्राई कर सकती हैं। वेस्ट तक एक कलर और उससे नीचे से दूसरा कलर, दो कलर्स मिलकर एक डिफरेंट लुक देते हैं। इसमें ऐसा फील होता है मानो ऊपर जैकेट पहना हो, लेकिन यह होता ऊपर से नीचे तक एक ही है। हां, इसके साथ मिलने वाले फुटवियर मेंं आप दोनों कलर पा सकती हैं।
क्रिस - क्रॉस डिजाइन
इसमें अपर पार्ट में क्रिस क्रॉस डिजाइन का यूज किया जाता है। इसमें कलर और प्रिंट का मिक्सचर इस तरह किया जाता है कि खासा अट्रैक्टिव लगता है।
क्लासी और एलिगंेट
ड्रेस को आप क्लासी और एलिगेंट बना सकती हैं , अगर आप इसे लवली ब्लेजर के साथ पेयर करें।
सेक्सी लुक
लग्जरी लुक वाली यह सेक्सी ड्रेस भी है। अगर आपकी लेग्स परफेक्ट शेप में हैं , तो आप बेहद अट्रैक्टिव नजर आएंगी।
ब्राइट का जलवा
ये ड्रेसेज ब्राइट कलर्स में खूब पसंद की जा रही है। ब्लू , यलो , रेड , ऑरेंज वगैरह खूब ट्रेंड में हैं। हालांकि इन दिनों सीजन को देखते हुए न्यूट्रल शेड्स भी पसंद किए जा रहे हैं , लेकिन इन्हें बोल्ड प्रिंट्स और रिच वर्क का अच्छा साथ मिला है। हालांकि कट्स में वॉल्यूम पर ज्यादा जोर देखने को नहीं मिल रहा है। हिप से नीचे ड्रेसेज में प्लीट्स व गैदरिंग भी काफी नजर आ रही है।
एक्सपर्ट्स स्पीक्स
आसानी से ट्रेंडी व ग्लैम लुक पाने में ये ड्रेसेज आपके बेहद काम आएंगी। डिजाइनर रीना कहती हैं , ' इसमें प्लेन से लेकर बड़े - बड़े फ्लावर प्रिंट और सॉफ्ट फैब्रिक्स ट्रेंड में हैं। लेयरिंग भी इसमें पसंद की जा रही हैं। वैसे तो इन दिनों इसका टच आपको हर तरह की ड्रेस में देखने को मिलेगा लेकिन खासतौर पर वनपसी , मैक्सी गाउन , लॉन्ग गाउन में यह डिजाइन ज्यादा अच्छा लगता है। '
वहीं जैनी का भी कुछ ऐसा ही मानना है। वह कहती हैं , ' इसमें बोल्ड व प्रिंट्स के ऑप्शन पर जाएं। खासतौर पर रिसेप्शन , कॉकटेल या मैरिज गाउन के तौर पर यह ड्रेस अट्रैक्टिव लगती है। '
क्रिएटिविटी का क्रेज
रीना कहती हैं कि इन ड्रेसेज मंे क्रिएटिविटी की खासी गुंजाइश रहती हैं। हालांकि इनमें कट्स को उभारने के लिए खूब मेहनत करनी पड़ती है। इसके बावजूद , इनका क्रेज बहुत ज्यादा है , क्योंकि ये ड्रेसेज बहुत नोटिसेबिल होती हैं। ये आपको दूसरों से अलग दिखाती हैं। इसलिए किसी भी अकेजन पर इनको बखूबी कैरी किया जा सकता है।




No comments:

Post a Comment