वैज्ञानिकों का कहना है कि शार्क के दिमाग की कई खूबियां इंसानों के मस्तिष्क की तरह होती हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया (यूडब्ल्यूए) के शोधकर्ताओं ने पाया कि शार्क और कुछ मछलियों के पास मस्तिष्क संबंधी प्रणाली तुलनात्मक रूप से अधिक विकसित होती है और उनका दिमाग भी बड़ा होता है। यूएडब्ल्यू से जुड़ी कारा योपाक के अनुसार शोध में पाया गया कि इंसानों और शार्क में बहुत सारी खूबियां एक जैसी होती हैं। उन्होंने कहा कि दिमागी तौर पर शार्क और इंसानों के बीच कई बातें समान होती हैं।
No comments:
Post a Comment