Saturday, April 20, 2013

ये बीड्स वाला बढिय़ा स्टाइल


हेयर स्टाइल में थोड़ा टशन चाहिए, तो बीड्स ट्राई करें। इनको कई तरह की ड्रेसेस के साथ कैरी किया जा रहा है और इसमें आप खासी वैराइटी ट्राई कर सकती हैं। लेकिन पहले इन बातों पर ध्यान दें :
- बालों को स्टाइल देने के लिए बीड्स का यूज किया जाता है और ये कई कलर्स, शेप और डिजाइंस में आपको मिलेंगे। अपने बालों के टेक्सचर और ड्रेस के कलर के हिसाब से आप इनको चुन सकती हैं।
- आपके फेस कट पर किस तरह का बीडेड हेयर स्टाइल सूट करेगा, इस बात पर जरूर ध्यान दें।
- बीड्स सिर पर टिके रहें, इसके लिए छोटे-छोटे जूड़ा पिंस यूज करें।
- बीडेड हेयर स्टाइल में हर साइज के बीड्स यूज किए जाते हैं। लेकिन प्रिफर करें बड़े साइज के बीड्स। छोटे साइज के बीड्स बालों में सही तरीके से दिखाई नहीं देते और इनसे बना डिजाइन भी ठीक से उभरकर नहीं आता। बड़े साइज के बीड्स दिखाई तो देते ही हैं, इनसे ग्रेस भी आता है।
- इनमें ब्राइट और नजर आने वाले कलर्स, जैसे पिंक, रेड, ग्रीन, गोल्डन, ब्लू वगैरह यूज करें।
- जिस भी कलर के बीड्स यूज करें, उन्हें ड्रेस, जूलरी और फुटवियर्स से मैच करवाएं। इससे आपका ओवरऑल लुक परफेक्ट दिखेगा। लेकिन यह ध्यान रखें कि आपकी सारी एक्सेसरीज एक ही रंग की न हों।





No comments:

Post a Comment