Sunday, April 21, 2013
डांडिया लुक्स थोड़ा मॉड हो जाएं
डांडिया नाइट में हर साल चनिया-चोली पहनकर बोर हो गई हैं, तो इस बार इंडो-वेस्टर्न ट्राई करें। बेशक यह अंदाज आपको डिफरेंट लुक्स देने के साथ डांस में कंफर्ट भी देगा। डांडिया नाइट में अब डांडिया और गरबा ही नहीं, बल्कि अब बॉलिवुड डांस भी बहुत पॉप्युलर हो रहा है। अगर आप भी डांडिया नाइट में मस्ती करने जा रही हैं और उसके लिए चनिया चोली और ट्रडिशनल जूलरी सर्च कर रही हैं, तो प्लीज इस बार थोड़ा ब्रेक लें। आखिर हर बार आपको वही पुराना लुक कैरी करने की जरूरत नहीं है, बल्कि कुछ नया आजमाना चाहिए। तो इस बार कैरी करें इंडो-वेस्टर्न लुक।
ऐसा हो अंदाज
आपने चनिया-चोली तो कई बार पहनी होगी, लेकिन इस बार डांडिया नाइट पर डिफरेंट दिखने के लिए कुछ इंडो-वेस्टर्न ड्रेस डिजाइन पहनें। फैशन डिजाइनर लीना सिंह कहती हैं, अब चनिया चोली के स्टाइल में हैरम पैंट्स और साड़ी खूब आ रही हैं। अगर आप मस्ती के मूड में हैं और बिल्कुल फ्री स्टाइल चाहती हैं, तो बंधेज हैरम पैंट्स और साड़ी पहन सकती हैं। इसके अलावा, लॉन्ग फिटेड स्कर्ट, बंधेज और लहरिया रेडीमेड साड़ी व बंधेज काफ्तान्स भी कैरी कर सकती हैं।
मॉडर्न जूलरी
आप हैवी जूलरी पहनने का मन बना रही हैं, तो आपको बता दें कि डांडिया नाइट में हैवी मांग टीका व नेकलेस पहनकर डांस करना बेहद मुश्किल होता है। वहीं, इनके गिरने का भी डर रहता है। ऐसे में जरूरी है कि आप लाइट जूलरी पहनें। हां, इनमें स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। बीड्स और थ्रेड से बने मांग टीका या फिर थ्रेड व मिरर से बनी वेस्ट चेन पहन सकती हैं। अगर आप साड़ी पहन रही हैं, तो उस पर मेटल की वेस्ट चेन कैरी करें। बाकी लुक लाइट ही रखें। वहीं हैवी एंकलेट्स की जगह आप एंकलेट्स ब्रेसलेट ट्राई कर सकती हैं। यह कलरफुल ब्रेसलेट हाथ और पैर, दोनों में पहन सकती हैं।
डांडिया टैटू
डांडिया नाइट में मेकअप करने का मूड नहीं है, तो आप टैटू जैसे ऑप्शंस पर जा सकती हैं। दरअसल, लड़कियां डांडिया नाइट पर कलर्ड टैटू बनवा रही हैं। मेकअप आर्टिस्ट मंजू रावत कहती हैं कि अगर बिंदास और मस्त होकर डांडिया नाइट इंजॉय करना चाहती हैं, तो जाहिर है कि आपका लुक भी वैसा ही होना चाहिए। आप बैक या फिर हाथ पर टैटू बनवा सकती हैं। डांडिया नाइट को देखते हुए आप डांडिया या अपना नाम या फिर कोई भी यूनीक पिक्चर बनवा सकती हैं। अगर मेकअप करना लाइट हैं, तो नाइट में शिमर मेकअप बहुत अच्छा लगता है। मेकअप आर्टिस्ट भारती तनेजा के मुताबिक, शिमर व ग्लॉसी मेकअप आप करवा सकती हैं। इसमें आंखों पर वाइट शैडो यूज करें। यह ना केवल आपको मॉड लुक देगा, बल्कि इससे आपकी आंखें डिफरेंट भी लगेंगी। लिप ग्लॉस या फिर शिमर लिपस्टिक लगा सकती हैं।
फुटवियर में सबकुछ
चूंकि डांडिया नाइट में आप खूब डांस करेंगी, तो ऐसे में आप कंफटेर्बल फुटवियर्स ही पहने। अगर आपको लगता है कि मोजरी पहनकर आप डांस करने में कंफटेर्बल डांस नहीं कर सकती हैं, तो आप कैनवस से लेकर स्नीकर्स तक पहन सकती हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment