Monday, April 22, 2013

आलसी हैं तो इसमें आपका दोष नहीं


अगर आप आलसी हैं तो इसमें आपकी गलती नहीं है। एक नए शोध के मुताबिक लोग अनुवांशिक रूप से आलसी होते हैं। दरअसल, हमारी जीन्स में कुछ ऐसे खास गुण होते हैं, जिसकी वजह से हम ज्यादा सक्रिय या आलसी होते हैं। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के शोधकर्ताओं ने यह शोध खास तरह के चूहों पर किया। शोध में ऐसे चूहों को शामिल किया गया, जो या तो बहुत ज्यादा आलसी थे या बहुत सक्रिय। इन चूहों पर किए गए अध्ययन के आधार पर शोधकर्ताओं ने यह निष्कर्ष निकाला कि मनुष्यों में भी अनुवांशिकी इस बात में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है कि हम व्यायाम करने या शारीरिक रूप से सक्रिय होने के लिए कितने प्रेरित होते हैं।






No comments:

Post a Comment